यूपी में आठआईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी को पीएसी मुख्यालय में आईजी (प्रोविजनिंग) बनाया गया है।
डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को आठ आईपीएस का तबादला कर दिया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए आईपीएस अमरेंद्र सिंह सेंगर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया है। जबकि एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया को वाराणसी जोन का एडीजी बनाया गया है। वाराणसी जाेन के एडीजी रामकुमार को मानवाधिकार का एडीजी बनाया गया है।
इसके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नीलाब्जा चौधरी को पीएसी मुख्यालय में आईजी (प्रोविजनिंग) बनाया गया है। अभिसूचना मुख्यालय में आईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय को प्रशिक्षण मुख्यालय भेजा गया है।
पीएसी सेक्टर वाराणसी के डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बनाया गया है। पीएसी मुख्यालय में डीआईजी सुरेश्वर को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। कानपुर की 37 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक कमलेश कुमार दीक्षित को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India