
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली 21 मार्च।प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आज रात गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्धाज एवं आतिशी ने श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पत्रकारों से कहा कि ईडी की टीम आज पूछताछ के लिए पहुंची थी।उसके साथ बहुत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था उसी से साफ हो गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी की पूरी तैयारी है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केजरीवाल से बहुत घबराते है,और उन्हे केजरीवाल से बहुत डर लगता है।केजरीवाल की गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश है।
आतिशी ने इसके बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी रद्द करने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खखटाया गया है,और उससे रात में ही सुनवाई का अनुरोध किया गया हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India