Tuesday , October 8 2024
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला समेत सात नक्सली मारे गए

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला समेत सात नक्सली मारे गए

(फाइल फोटो)

रायपुर 30 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला समेत सात नक्सली मारे गए है।

    राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के अबूझमाड इलाके में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की लगभग एक घंटे मुठभेड़ चली जिसके बाद नक्सली जंगलों की तरफ भाग गए।

    सुरक्षा बलों को गोलीबारी बन्द होने के बाद घटनास्थल पर सात शव पड़े मिले जिसमें दो महिला के थे। पुलिस ने मौके से एक ए.के.47 राइफल भी बरामद किया है।