नई दिल्ली 23 जुलाई।रक्षा मंत्रालय ने भारतीय थलसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने का औपचारिक मंजूरी पत्र जारी कर दिया है।
इस आदेश से सेना की दस शाखाओं में लघु सेवा कमीशन की महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जा सकेगा। इन शाखाओं में आर्मी एयर डिफेंस, सिग्नल्स, इंजीनियर्स, आर्मी एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियर्स, आर्मी सर्विस कोर, आर्मी आर्डिनेंस कोर और इंटेलिजेंस कोर शामिल हैं। जज एंड एडवोकेट जनरल और आर्मी एजुकेशनल कोर में महिलाओं को स्थायी कमीशन दिया जा रहा है।
सेना मुख्यालय ने महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन चयन बोर्ड के संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। चयन बोर्ड जल्द से जल्द महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने और अन्य प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India