Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर नए भारत का करें निर्माण – मोदी

स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर नए भारत का करें निर्माण – मोदी

नई दिल्ली 11 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया है कि वे स्‍वामी विवेकानन्‍द से प्रेरणा लेकर नए भारत का निर्माण करें।

श्री मोदी ने शिकागो में विश्‍व धर्म संसद में स्‍वामी विवेकानन्‍द के एतिहासिक संबोधन के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्‍ठ भारत की परिकल्‍पना स्‍वामी विवेकानन्‍द के भाषण का सार है।

उन्होने कहा कि स्‍वामी विवेकानन्‍द ने आत्‍मविश्‍वास और देश प्रेम में आस्‍था का मंत्र दिया। श्री मोदी ने कहा कि आज जब भारत एक साथ एक सौ उपग्रह अंतरिक्ष छोड़ने में सक्षम है और विश्‍व मंगलयान तथा गगनयान के बारे में चर्चा कर रहा है तो ऐसे में देश का आत्‍मविश्‍वास और भी बढ़ जाता है।

उन्‍होंने कहा कि सरकार गरीबों, वंचितों और उपेक्षितों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाने के कड़े प्रयास कर रही है।उन्होने कहा कि सरकार ने ऐसे नौजवानों के लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिए हैं जो अपने दम पर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।