Monday , January 12 2026

महंत ने की बिलासपुर लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा

रायपुर 18 सितम्बर।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने बिलासपुर में कांग्रेस भवन में घुसकर किए गए बर्बर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है।

श्री महंत ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस पुलिस ज्यादती को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पुलिस ने जिस बर्बरता से कांग्रेस भवन के भीतर कार्यकर्ताओं को पीटा है महिलाओं और पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया है महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बैठक ले रही महिला कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई हैं यह जोर जुल्म की इंतहा हो गई है।

उन्होने कहा कि इस घटना से एक बार फिर रमन सिंह सरकार का दमनकारी चेहरा पूरे छत्तीसगढ़ के सामने आज उजागर हो गया है।