Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेंड़ में तीन आतंकी ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेंड़ में तीन आतंकी ढ़ेर

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 28 सितम्बर।जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकरोधी अभियानों में हिज़बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया।

सुरक्षाबलों ने अनन्तनाग जिले के काज़ीगुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर कल सवेरे से ही घेराबंदी शुरू कर दी थी।इस कार्रवाई के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़गाम जिले में दो आतंकियों को मार गिराया।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) एस.पी. पाणि ने बताया कि मुठभेड़ पूरी खत्म हो चुकी है।अनन्तनाग जिले एवं  बडगांव जिले में दो मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए हैं।उनकी शिनाख्त हो गई है और उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। अनन्तनाग ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो है।