Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ रेलमार्ग का कवर्धा में कल भूमिपूजन

कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ रेलमार्ग का कवर्धा में कल भूमिपूजन

रायपुर 05अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल कवर्धा में कल आयोजित समारोह में कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा-डोंगरगढ़ के लगभग 295 किलोमीटर रेलमार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।

इस परियोजना की कुल लागत लगभग 5950 करोड़ 54 लाख रूपए है। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ.सिंह अपरान्ह तीन बजे धमतरी में केन्द्री-धमतरी और अभनपुर-राजिम कुल 67 किलोमीटर नेरोगेज रेल लाईन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने के लिए लगभग 544 करोड़ रूपए की रेल परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।

दोनों कार्यक्रमों में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक आदि का भी वितरण किया जाएगा।कटघोरा से मुंगेली और कवर्धा होते हुए डोंगरगढ़ तक लगभग 295 किलोमीटर की रेल परियोजना का निर्माण लगभग 53 महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य है।इस रेलमार्ग पर 25 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।इस रेलमार्ग पर प्रदेश के पांच जिलों कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा और राजनांदगांव के लोगों को यात्री ट्रेन सुविधा का लाभ मिलेगा।