Friday , November 15 2024
Home / बाजार / जन्माष्टमी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के गिरे भाव

जन्माष्टमी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के गिरे भाव

आज पूरे देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कई लोग सोने-चांदी के आभूषण भगवान को अर्पित करते हैं। लोग चांदी के ठाकुर जी महाराज बनवाकर ले जा रहे हैं। आज सोमवार (26 अगस्त) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। फिलहाल सोने का भाव (Gold Price) 0.02 फीसदी चढ़कर 71,797 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी (Silver Price) 0.36 फीसदी गिरकर 84,904 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। हालांकि कुछ समय बाद सोने में गिरावट देखी गई।

सोने-चांदी के आभूषणों के निर्यात पर शुल्क वापसी दरों में कटौती की
सरकार ने सोने और चांदी के आभूषणों के निर्यात पर शुल्क वापसी दरों (ड्राबैक दरों) में आधे से अधिक की कटौती की है। राजस्व विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। आम बजट में इन कीमती धातुओं के आयात शुल्क में उल्लेखनीय कमी की गई थी, जिसका समायोजन करने के लिए उक्त कटौती की गई। सोने के आभूषणों के निर्यात पर शुल्क वापसी दर को शुद्ध सोने की मात्रा के 704.1 रुपए प्रति ग्राम से घटाकर 335.5 रुपए प्रति ग्राम कर दिया गया है। चांदी के आभूषणों और चांदी की वस्तुओं की दर को घटाकर शुद्ध चांदी की मात्रा के 4,468 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

शुल्क वापसी योजना निर्यात की जाने वाली वस्तुओं पर चुकाए गए आयात शुल्क और आंतरिक करों को वापस करती है। बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया था। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि बजट में सोने और चांदी पर शुल्क कम किए जाने के कारण सोने और चांदी के आभूषणों पर शुल्क वापसी कम कर दी गई है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात 7.45 प्रतिशत घटकर 9.1 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

शुक्रवार को सोने 350 रुपए टूटा
स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 350 रुपए की गिरावट के साथ 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने का भाव 74,150 रुपए प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत भी 200 रुपए की गिरवट के साथ 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,200 रुपए प्रति किलोग्राम था।

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपए की गिरावट के साथ 73,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया जिसका पिछला बंद भाव 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि शुक्रवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिसका कारण अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और डॉलर इंडेक्स में सुधार है।