Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / नेताओं के मां दंतेश्वरी दर्शन पर भाजपा के तंज पर कांग्रेस के किया पलटवार

नेताओं के मां दंतेश्वरी दर्शन पर भाजपा के तंज पर कांग्रेस के किया पलटवार

रायपुर 10 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मां दंतेश्वरी दर्शन के लिए दंतेवाड़ा जाने पर भाजपा द्वारा व्यक्त प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों ? कांग्रेस नेताओं ने आज मां दंतेश्वरी के दर्शन दंतेवाड़ा में किये और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की तो इससे भाजपा को हो रही पीड़ा स्पष्ट करती है कि छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो की भाजपा 15 वर्ष के शासनकाल में बढ़ती संख्या के लिये कौन जिम्मेदार है?

उन्होने कहा कि भाजपा पहले अपना घर देखें और उसके बाद कांग्रेस के बारे में कुछ कहें। भाजपा में सौदान सिंह रमन सिंह नंदकुमार साहू गौरीशंकर अग्रवाल  अमर अग्रवाल धरमलाल कौशिक प्रेम प्रकाश पांडे बृजमोहन अग्रवाल रामविचार नेताम ननकीराम कंवर अनिल जैन सरोज पांडे किस प्रकार आपसी गुटबाजी में संलग्न है यह पूरा छत्तीसगढ़ जानता है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस के सारे नेता भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिये एक जुट है और सब मिलकर छत्तीसगढ़ से भाजपा के 15 वर्षो के शासनकाल के काले अध्याय को समाप्त करेंगे।