रायपुर 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने विधायको की खरीद फरोख्त करने का सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा कर भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्वयं-भू कम्बल वाले बाबा के सोशल मीडिया में बहु प्रचारित ऑडियो से भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है।यह बाबा जिस प्रकार से कांग्रेस के विधायक को प्रलोभल दे रहा था साथ ही मुख्यमंत्री का हवाला देकर कमिटमेंट कर रहा है, उससे यह साबित हो गया कि प्रदेश में खरीद-फरोख्त की राजनीति मुख्यमंत्री के इशारो पर हो रही है।
उन्होने कहा कि इस तथाकथित बाबा ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस के विधायक रामदयाल उइके को भाजपा प्रवेश के एवज में दस करोड़ रुपये और मंत्री पद का भी लालच दिया गया है। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग और आयकर विभाग से भी इस मामले की जांच की मांग करती है। भाजपा की खरीद-फरोख्त की कोशिशें बता रही है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से सीधा मुकाबला करने में खुद को सक्षम नही पा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India