किसानों द्वारा आज से पंजाब के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान किया गया है। उनके द्वारा धान की उचित खरीद नहीं होने और मंडियों से फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के विरोध में आज राज्य के सभी टोल प्लाजा को फ्री करने की घोषणा की गई है। यह घोषणा बी. के. यू (एकता-उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने किया है। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर से राज्य में सत्तारूढ़ दल के नेताओं के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के घरों के सामने भी स्थाई मोर्चे लगाए जाएंगे। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, ये धरने जारी रहेंगे।
किसान नेताओं ने मांग की कि धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर निर्विग्न शुरू की जाए और कम कीमत पर बिकने वाले धान की कमी को पूरा किया जाएं। पंजाब सरकार की सिफ़ारिश पर पानी की बचत के लिए बीजी गई पी.आर-126 किस्म के पूसा 44 से कम झाड़ की और एम.एस.पी. से कम मूल्य की कमी भी राज्य सरकार पूरी करे। धान की खरीब संबंधित अधिक से अधिक नमी 22 फीसदी की जाए और दागी दानों जैसे अन्य शर्तों में ढील दी जाए। उन्होंने मंडी मजदूरों की मांगें भी मानने की अपील की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India