Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

श्रीनगर 04 नवम्बर।जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में खुडपोरा गांव में कल रात सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सेना, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।सुरक्षा बलों के नजदीक पहुंचने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

श्री सिंह ने बताया कि..शोपिया जिले में कुछ मिलिटेंट्स की एक पनाहगाह में छिपे होने की खबर पुलिस को मिली थी। जिसके ऊपर पुलिस और फोर्सेस ने मिलकर एक ऑपरेशन लांच किया था, पिछली रात। इस ऑपरेशन में मिलिटेंट दो से तीन होने की खबर थी इस वक्त बाकी एरिया की सर्चेज जारी है..।