Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / दंतेवाड़ा में आईडी विस्फोट कर बस उड़ाने से एक जवान समेत पांच शहीद

दंतेवाड़ा में आईडी विस्फोट कर बस उड़ाने से एक जवान समेत पांच शहीद

दंतेवाडा 08 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट कर बस को उड़ा देने से चार नागरिक एवं एक सीआईएसएफ जवान की शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार बचेली से आकाश नगर चुनाव डियूटी पर आज एक निजी बस में जा रहे सीआईएसएफ जवानो को लक्ष्य बनाते हुए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।बस में सवार सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षक डी मुखोपाध्याय तथा बस का चालक रमेश पाटकर एवं सुशील बंजारे,हेल्पर रोशन साहू एवं जोहन नायक शहीद हो गए।

इस घटना में सीआईएसएफ के आरक्षक पठारे सतीश एवं पिशाल सुरेश घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए एनएमडीसी के बचेली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।चुनाव डियूटी में आए सीएसआईएफ जवान बाजार में सामान खरीदने गए थे,लौटते वक्त नक्सलियों ने उसे निशाना बनाया।बस में कुल सात ही लोग सवार थे अन्यथा घटना काफी भयावह हो सकती थी।