रायपुर 14 नवम्बर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखकर चकरा गए है,और गलतबयानी कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि श्री कौशिक कांग्रेस के द्वारा किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए देने की घोषणा पर अकारण टिप्पणी कर रहे है। कांग्रेस पार्टी ही किसानों की कर्जा माफ करेगी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में कही गई हर बात को पूरी तरह से धरातल पर उतारा जाएगा।अगर कांग्रेस पार्टी किसानों को अधिक समर्थन मूल्य देने की बात कर रही है तो कौशिक और भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?
उन्होने कहा कि कौशिक को भाजपा के 2013 के चुनावी घोषणा पत्र को याद करना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में कहा था कि किसानों को 2100 रु धान समर्थन मूल्य दिया जाएगा भाजपा तो 2100 रू. और 300 रू. नहीं दे पायी लेकिन कांग्रेस की सरकार यह करके दिखायेगी। किसान भाजपा की धोखाधड़ी को भी समझती है, किसानों ने भाजपा के धोखाधड़ी को झेला है और कांग्रेस के संकल्प पर किसानों को पूरा विश्वास है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India