Monday , January 12 2026

राहुल गांधी कल छत्तीसगढ़ में फिर आयेंगे चुनावी दौरे पर

रायपुर 16 नवम्बर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल 17 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में तीन जनसभाओं को संबोधित करेगे।

पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार श्री गांधी 17 नवम्बर शनिवार को दोपहर 12 बजे कोरिया जिले के बैकुंठपुर में जनसभा, दोपहर 1.30 बजे जशपुर जिले के बगीचा में जनसभा, दोपहर 03 बजे सरगुजा जिले के दरिमा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन जनसभाओं सरगुजा जिले के सभी 14 विधानसभाओं के साथ-साथ आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता भाग लेंगे।