भोपाल 21 नवम्बर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में करने के लिए राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं।
भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस सांसद नवजोत सिंह सिद्धू जबलपुर में प्रचार किया वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इंदौर में मीडिया के साथ बातचीत की।बसपा अध्यक्ष मायावती, शिवसेना के अनंत गीते और भाजपा नेता और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई पार्टी नेता उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुटे हैं।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र के रूप में जारी किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India