Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / सुको ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को नोटिस जारी

सुको ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को नोटिस जारी

नई दिल्ली 13 दिसम्बर।उच्‍चतम न्‍यायालय ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडनवीस को नोटिस जारी किया है।

विधानसभा के लिए उनके चुनाव को रद्द करने की मांग वाली याचिका में आग्रह किया गया है कि उन्‍होंने नामांकन पत्र में लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी थी।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई और दो अन्‍य न्‍यायाधीशों की पीठ ने बंबई उच्‍च न्‍यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर श्री फडनवीस से जवाब मांगा है।

इससे पहले, बंबई उच्‍च न्‍यायालय ने श्री सतीश यूकी की इस आश्‍य की याचिका खारिज कर दी थी।