Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने राहुल के प्रति जताया आभार

भूपेश ने राहुल के प्रति जताया आभार

रायपुर 16 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक दल के नेता चुने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है।

श्री बघेल ने नेता चुने के बाद किए ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे पहले बहुमत लाने की जिम्मेदारी दी और अब नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का दायित्व सौंपा है।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की महान जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार जन आकांक्षाओं,आशाओं व अभिलाषाओं को पूरी करने वाली सरकार होगी।