Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन के प्राधिकरण के गठन की मंजूरी

आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन के प्राधिकरण के गठन की मंजूरी

नई दिल्ली 02 जनवरी।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री जन-आरोग्‍य योजना को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी का पुनर्गठन करके राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण बनाने की मंजूरी दे दी है।

विधि और न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण के अध्‍यक्ष बनाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि प्राधिकरण के गठन से प्रधानमंत्री जन-आरोग्‍य योजना को कुशल, कारगर और पारदर्शी तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी।