Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / उत्तरप्रदेश में पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस –राहुल

उत्तरप्रदेश में पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस –राहुल

दुबई 13 जनवरी।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश में उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

श्री गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को शामिल किये बिना समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन किए जाने की घोषणा के बाद यह टिप्पणी की।उन्होने कहा कि वह दोनो पार्टियों के प्रमुखों का काफी सम्मान करते है।यह उनका निर्णय है और जिसे करने का उन्हे पूरा हक है।

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्‍तर प्रदेश में 38-38 सीटें पर उम्‍मीदवार खड़े करने की घोषणा की है और दो सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।इस गठबन्धन ने अमेठी एवं रायबरेली की दो सीटो पर उम्मीदवार नही उतारने का ऐलान किया है।यहां से क्रमशः श्री गांधी एवं उनकी मां श्रीमती सोनिया गांधी चुनाव लड़ती है।