भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच आज दुबई में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की वायरल महिला फैन फरयाल वकार ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत के लिए कामना की हैं। बता दें कि वकार, जिनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह मिलने शक्ल मिलने की वजह से उन्हें पाकिस्तान की दीपिका पादुकोण कहा जा रहा है।
India vs Australia Semi Final मैच में Faryal Waqar करेगी भारतीय टीम को सपोर्ट
जियो न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान की फरयाल वकार (Faryal Waqar want India’s Win Vs Australia) ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कहा था कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान में काफी समानताएं हैं। हमारा खाना, कल्चर और गाने की पसंद सबकुछ एक जैसा है। दुबई में हम सब साथ रहते हैं। एक साथ ऑफिस जाते हैं, जहां भारतीय लोग पाकिस्तान से मिलते हैं और पाकिस्तानी लोग भी इंडियंस से मिलते हैं। मैं चाहती हूं खेल को भी ऐसे ही न्यूट्रल लेना चाहिए।
वहीं, जब उनसे भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Semi Final) के बीच सेमीफाइनल में टीम के जीत की भविष्यवाणी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,
“भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच हमेशा ऐतिहासिक होते हैं। मुझे लगता है कि यह एक मजबूत मैच होगा और मुझे उम्मीद थी कि भारत आज जीतेगा ताकि भारत ऑस्ट्रेलिया का सामना कर सके। देखते हैं सेमीफाइनल में क्या होता है। इसलिए मैं निश्चित रूप से यहां रहूंगी और शायद फिर से भारत का समर्थन करूंगी।”
उनके इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि भारत की चीयर करने के लिए फरयाल वकार खुदा से दुआ करेगी। हो सकता है कि वह स्टेडियम में मैच देखने भी पहुंची हुई नजर आए।
Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हुए कुल 151 मैच खेले गए, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं, जबकि 57 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं 10 मैचों के परिणाम नहीं निकले हैं।वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 14 मैच बार भिड़त हुई है, जिसमें से 9 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और पांच भारत ने जीते हैं। इसमें दो बार भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार भी शामिल हैं।आईसीसी के इस इवेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कुल चार बार टकराई हैं जिसमें से दो बार भारत को जीत मिली है, जबकि एक मैच में कंगारू टीम को जीत मिली, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला।