‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का बाक्स आफिस पर धमाल जारी है।एक सप्ताह बाद भी फिल्म की कमाई जारी है।विक्की कौशल और यामी गौतम की इस फिल्म ने लगातार पहले हफ्ते शानदार कमाई की।बुधवार तक इस फिल्म ने 60 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया।
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को 8.20 करोड़, शनिवार को 12.43 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 10.51 करोड़, मंगलवार को 9.57 करोड़, बुधवार को 7.73 करोड़ रुपए कमाई, जबकि गुरुवार को करीब 5-7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकता है।
विक्की कौशल की यह पहली फिल्म है, जिसे दर्शकों से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।फिल्म ने सिर्फ पांच दिन के अंदर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला। फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षकों के अच्छे रिव्यू आए थे, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India