Friday , March 21 2025
Home / खेल जगत / पाकिस्‍तान की टी20 फ्रेंचाइजी ने Rohit Sharma की आवाज का किया इस्‍तेमाल

पाकिस्‍तान की टी20 फ्रेंचाइजी ने Rohit Sharma की आवाज का किया इस्‍तेमाल

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग ने हाल ही में पाकिस्‍तानी क्रिकेटर मोहम्‍मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाकर सोशल मीडिया पर अपनी भद्द पिटवाई थी। अब एक और वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को आगबबूला कर दिया है।
पाकिस्‍तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुल्‍तान सुल्‍तांस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएसएल के मैस्‍कॉट को पीएसएल ट्रॉफी के साथ खड़ा होते हुए दिखाया है। तभी पीछे से रोहित शर्मा की आवाज आती है, जिसमें वह कहते हुए दिखे कि ट्रॉफी जीतना आसान नहीं।

याद दिला दें कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह बयान दिया था। बहरहाल, मुल्‍तान सुल्‍तांस के वीडियो ने भारतीय फैंस को गुस्‍सा दिलाया और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर किरकिरी हो रही है।

यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट किया- शर्मनाक हरकत। एक यूजर ने लिखा कि रोहित की ऑडियो से दूर रहना चाह‍िए था। एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं उन पाकिस्‍तानियों को खोज रहा हूं, जिन्‍होंने ब्रेड हॉग पर भड़ास निकाली थी। विशेषकर अमेरक्रिक और बेहरम व जो खुद को तटस्‍थ कहते हैं।

पीएसएल की शुरूआत
पाकिस्‍तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल को होगा। उद्घाटन मैच गत चैंपियन इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। छह टीमें टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेंगी। पीएसएल 10 में 11 अप्रैल से 18 मई के बीच 34 मैच खेले जाएंगे। लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम को 13 मैचों की मेजबानी मिली है। जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है।