बैकुंठपुर(कोरिया) 24 जनवरी।छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में संतान की चाहत में  एक महिला को घरेलू  वैद्य की  गर्भ धारण करने वाली जड़ी बूटी का सेवन करना इतना महंगा पड़ा कि उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में एक बेहद व्यथित कर देने वाला मामला सामने आया।सूरजपुर जिले के भकुमा गांव के निवासी प्रमोद कुशवाहा की पत्नी चंद्रमणि कुशवाहा ( 28) शादी के कई साल बाद भी माँ न बन पाने के कारण अपने पति के साथ गर्भ धारण करने वाली जड़ी बूटी पीने रामपुर अमहर ग्राम में वैद्य के पास आयी थी।वैद्य द्वारा दी गई दवा पीने से आधे घंटे में उसकी हालत बिगड़ने लगी तब पति उसे नजदीक के शासकीय अस्पताल पटना ले गया।जहाँ प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर को रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में आधे घंटे तक डॉक्टर बचाने की कोशिश में लगे रहे,लेकिन महिला की जान नही बचायी जा सकी।डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद उसका पति प्रवीण कुशवाहा भी बेहोश हो गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India