Tuesday , November 25 2025

पुणे के निकट नदी का पुल ढ़हने से 20 से अधिक लोगो के डूबने की आशंका

पुणे 15 जून।महाराष्‍ट्र में पुणे के निकट मावल तालुका में आज इन्‍द्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया। इससे लगभग 20 से 25 पर्यटकों के नदी में डूबने की आशंका है।

     यह हादसा तालेगांव दाभाडे नगर के नजदीक प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल कुंडमाला में हुआ।आज रविवार की छुट्टी होने के कारण कुंडमाला में बड़ी संख्या में पर्यटक एकत्रित हुए थे। जिस स्थान पर यह दुर्घटना घटी वहां का लोहे का पुल काफी पुराना था, और आशंका जताई जा रही है कि अधिक भीड़ होने के कारण यह पुल गिर गया। पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस, पीएमआरडीए अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

   मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अजित पवार ने कहा कि घटना के कारणों की पूरी जांच की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

    इस बीच अभी तक चार लोगों की मृत्‍यु की पुष्टि हुई है। छह लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है और 38 लोगों को बचा लिया गया है। राज्‍य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिये 5-5 लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की है।