आमिर खान बीते कुछ समय से अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में थे। वह फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। मगर अब उनके चर्चा में रहने की वजह कुछ और ही है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसके बाद लोग सोच में पड़ गए कि आखिर अभिनेता के साथ क्या हो गया।
दरअसल, कहा जा रहा है कि बीते दिन आमिर खान के घर पर 25 IPS ऑफिसर्स पहुंचे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें IPS ऑफिसर से भरी गाड़ियां आमिर के अपार्टमेंट से निकलती हुई दिख रही है।
आमिर के घर पर पहुंची IPS अधिकारियों की टीम
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आमिर के घर पर 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची। कैप्शन में यह भी बताया गया कि वे आमिर के घर पर मीटिंग के लिए पहुंची थीं।
मगर सवाल उठता है- आखिर क्यों? जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, लोग सोच में पड़ गए। एक यूजर ने पूछा, “ये क्यों आए होंगे सब के सब?” जबकि एक ने मजे लेते हुए कहा कि शायद उनके घर में बिरयानी पार्टी होगी। एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसा क्या कांड किया?” एक ने लिखा, “दावत पर आए थे।”
इसी तरह कोई सवाल पूछ रहा है तो कोई खुद ही अनुमान लगा रहा है कि वे क्यों आमिर के घर पहुंचे। इस बीच न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की टीम ने 25 आईपीएस अधिकारियों के उनके घर पहुंचने की वजह नहीं पता है। उनका कहना है, “हम खुद अभी आमिर के साथ इसका पता लगा रहे हैं।” फिलहाल, अभी तक एक्टर या फिर उनकी टीम ने खुलकर इसी वजह नहीं बताई है।
आमिर खान का वर्क फ्रंट
तीन साल के ब्रेक के बाद आमिर खान स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा सितारे जमीन पर में नजर आए। इस फिल्म में अभिनेता एक कोच बने थे। मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म के इतर वह इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे, जो 14 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक चलेगा।