आईपीएल-2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के एक खिलाड़ी के लिए मुसीबतें कम नहीं रो रही हैं। रेप के आरोप में फंसे इस खिलाड़ी के लिए अब एक और बुरी खबर आई है। एक टी20 लीग ने इस खिलाड़ी को अपने यहां बैन कर दिया है जो फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका है।
आरसीबी के खिलाड़ी पर लगा बैन
टी20 लीग ने लगाया बैन
खिलाड़ी के करियर पर मंडराया संकट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए आईपीएल-2025 का खिताब जीता था। ये उसका पहला आईपीएल खिताब था। इसके बाद आरसीबी और उसके एक खिलाड़ी के दिन लगातार खराब होते जा रहे हैं। आरसीबी जहां जीत के जश्न को लेकर मची भगदड़ के कारण परेशानी में है जिसमें 11 लोगों की जान चली गई तो वहीं उसका एक खिलाड़ी रेप के आरोप में फंसा है और उसका अब एक लीग में खेलना मुश्किल हो गया है।
ये खिलाड़ी है यश दयाल। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आरसीबी को अपना पहला खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी मुसीबत में फंस गया है। एक युवती ने यश पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं जिससे खिलाड़ी के करियर पर संकट मंडराने लगा है। इस मामले में भी जांच जारी है।