कौन बनेगा करोड़पति छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो माना जाता है। अमिताभ बच्चन के इस क्विज शो का 17वां सीजन पिछले हफ्ते शुरू हुआ है। अब दूसरे सप्ताह में ही केबीसी 17 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है, जिसने बिग बी के 7 करोड़ के बड़े सवाल का जवाब दिया है।
इस शख्स ने ये कारनामा करके इतिहास रच दिया है और कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का रोमांच और अधिक बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कि कौन से कंटेस्टेंट ने केबीसी 7 में करोड़ का जैकपॉट अपने नाम किया है।
कौन बना केबीसी 17 का पहला करोड़पति
बीते 11 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का आगाज किया गया। पिछले वीक के आखिरी एपिसोड में उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने अमिताभ बच्चन के इस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली। हॉट सीट बैठकर आदित्य ने शानदार खेल खेला है और इतिहास रच दिया है। दरअसल हाल ही में सोनी टीवी के एक्स हैंडल पर केबीसी 17 के इस एपिसोड का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।
आप देख सकते हैं कि आदित्य कुमार 1 करोड़ की धनराशि जीतते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बिग बी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। आदित्य सिर्फ यहीं नहीं रुके, प्रोमो में साफ दिख रहा है कि वह कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के आखिरी और 7 करोड़ के वाले 16वें सवाल का जवाब देने के लिए राजी हो गए हैं। लेकिन क्या वह इसका सही जवाब दे पाएंगे या नहीं उसकी जानकारी आपको 18 अगस्त सोमवार को शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगी।
हालांकि, इतना तय है कि आदित्य कुमार के रूप में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को पहला करोड़पति मिल गया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो अमिताभ बच्चन के इस रियलिटी सो से आदित्य की किस्मत पूरी तरह से बदल गई है और उन्होंने अपने सूबे का नाम रोशन किया है।
कौन बना था जैकपॉट सवाल का विनर
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में 1 करोड़ की धनराशि जीतने वाले कई कंटेस्टेंट रहे हैं, लेकिन बहुत कम प्रतिभागी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने हॉट सीट पर बैठकर 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सही जवाब दिया है। ये कारनामा साल 2014 में केबीसी 8 के दौरान अचिन नरूला और उनके छोटे भाई सार्थक नरूला की जोड़ी ने किया था। 7 करोड़ की रकम जीतने वाले वह इस शो के पहले कंटेस्टेंट बने थे।