Monday , August 18 2025
Home / खेल जगत / टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कोच गंभीर का बड़ा मैसेज हुआ रिवील

टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कोच गंभीर का बड़ा मैसेज हुआ रिवील

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के चयन से पहले गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे दोनों ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी में मदद की। वरुण ने अपनी तैयारियों और आगामी टूर्नामेंटों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में भी बात की जिसमें 2027 वर्ल्ड कप भी शामिल है।

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले बड़ा खुलासा किया। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की।

उन्होंने बताया कि दोनों ने उनके व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने में खूब मदद की। बता दें कि एशिया कप का आगाज 9 सितंबर 2025 से होना है, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

सेलेक्शन से पहले क्या कहा

दरअसल, एशिया कप में भारतीय टीम का अभियान 10 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच टीम इंडिया को यूएई के साथ खेलना है। फिलहाल अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान होना अभी बाकी है।