Wednesday , September 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: त्यौहार सीजन में रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी, 27 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्द

छत्तीसगढ़: त्यौहार सीजन में रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी, 27 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्द

त्यौहारों में रेल सफर करने वालों के लिए परेशानी की खबर है। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि 23 से 27 अगस्त तक बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन परियोजना व विद्युतीकरण का काम तेज़ी से चल रहा है। इसी वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

रेलवे ने बताया कि 31 अगस्त से 15 सितंबर के बीच भी कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें बंद रहेंगी। इनमें टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस, सांतरागाछी–पुणे, हटिया–पुणे, पूरी–जोधपुर, उदयपुर–शालीमार, पोरबंदर–शालीमार, वास्को-द-गामा–जसीडीह, बिलासपुर–पटना, हावड़ा–मुंबई जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इसी अवधि में रायगढ़–बिलासपुर और बिलासपुर–रायगढ़ की कई मेमू सेवाएं भी रद्द रहेंगी।

पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें

23 से 26 अगस्त तक टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस
24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस
23 अगस्त को सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस
25 अगस्त को पुणे–सांतरागाछी एक्सप्रेस
24 अगस्त को मुंबई–हावड़ा मेल
25 अगस्त को हटिया–पुणे एक्सप्रेस
27 अगस्त को पुणे–हटिया एक्सप्रेस
27 अगस्त को पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस
30 अगस्त को जोधपुर–पूरी एक्सप्रेस
23 अगस्त को उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस
24 अगस्त को शालीमार–उदयपुर एक्सप्रेस
27 अगस्त को गया–कुर्ला एक्सप्रेस
29 अगस्त को कुर्ला–गया एक्सप्रेस
27 अगस्त को पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस
29 अगस्त को शालीमार–पोरबंदर एक्सप्रेस
22 अगस्त को वास्को-द-गामा–जसीडीह एक्सप्रेस
25 अगस्त को जसीडीह–वास्को-द-गामा एक्सप्रेस
24 अगस्त को रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस
23, 25 और 26 अगस्त को कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस
25, 27 और 28 अगस्त को शालीमार–कुर्ला एक्सप्रेस
24 और 27 अगस्त को रायगढ़–बिलासपुर मेमू
24 और 27 अगस्त को बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
23 और 26 अगस्त को बिलासपुर–रायगढ़ मेमू

बदले हुए रूट से चलेंगी ट्रेनें

23 अगस्त: हावड़ा–पुणे दूरंतो एक्सप्रेस (झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर जाएगी)
25 अगस्त: पुणे–हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर जाएगी)

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

24 से 27 अगस्त: गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर (बिलासपुर से आगे नहीं जाएगी)
23, 25 और 26 अगस्त: निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (बिलासपुर तक ही चलेगी)
25, 27 और 28 अगस्त: रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना (बिलासपुर से ही रवाना होगी)
31 अगस्त से 15 सितंबर तक फिर होगा असर