रायपुर, 23 अगस्त। राजधानी रायपुर स्थित जैनम मानस भवन में सहकार भारती द्वारा देश के पहले राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया। दो दिवसीय (23-24 अगस्त) इस अधिवेशन में देशभर के 28 राज्यों से आए 1,000 से अधिक बुनकर संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उद्घाटन सत्र में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों और इस अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं साझा कीं।
बुनकरों की भूमिका को बताया राष्ट्रनिर्माण में अहम
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा, “भारत की आर्थिक समृद्धि में बुनकरों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। सहकारिता के माध्यम से हम उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकते हैं।” उन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को रेखांकित करते हुए सहकारिता के मूल्यों की सराहना की।
राज्य में सहकारी नीति निर्माण की तैयारी
सहकारिता मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगभग 20,000 हाथकरघा कार्यरत हैं, जिनके जरिए 60,300 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि 329 प्राथमिक बुनकर सहकारी समितियाँ राज्य में सक्रिय हैं और सरकारी वस्त्र आपूर्ति में योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सहकारी नीति से प्रेरित होकर राज्य की सहकारी नीति तैयार की जा रही है।
बुनकरों की मजदूरी में 20% की बढ़ोतरी
उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुनकरों की मजदूरी में 20% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे 60 हजार से अधिक बुनकरों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बुनकरों के हित में लगातार योजनाएं संचालित कर रही है।
सहकार भारती ने रखा बुनकरों का राष्ट्रीय एजेंडा
सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक कुमार चौरसिया ने कहा कि देश में करीब ढाई करोड़ लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बुनकरी से जुड़े हैं। भारत हर वर्ष 3,500 करोड़ के वस्त्रों का निर्यात करता है, जिसमें 15% योगदान बुनकरों का होता है। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन उनकी सामाजिक-आर्थिक चेतना को जागृत करने का कार्य करेगा।
सहकार भारती के अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी ने जानकारी दी कि संस्था देश के 28 राज्यों और 650 जिलों में कार्य कर रही है और यह अधिवेशन राष्ट्रीय बुनकर एजेंडा तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है।
अधिवेशन में विधायक श्री मोतीलाल साहू, अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री केदार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय, सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पाचपोर, प्रकोष्ठ प्रमुख श्री अनंत मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम चंद्रवंशी, संयोजक श्री सुरेन्द्र पाटनी समेत कई गणमान्य अतिथि व अधिकारी उपस्थित रहे।