बलरामपुर-रामानुजगंज में बीते तीन दिनों से रुक रुककर मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। क्षेत्र की प्रमुख नदी कन्हर में बाढ़ के हालात हैं। एनीकट के ऊपर से पानी जा रहा है। नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। क्षेत्र की प्रमुख नदी कन्हर में आज सुबह से ही बाढ़ के हालत निर्मित हो गए हैं। क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं। जिस प्रकार से लगातार बारिश हो रहा है उस नदी का जल स्तर और बढ़ने की उम्मीद है। जशपुर क्षेत्र, कुसमी एवं चांदो क्षेत्र में वर्षा होने के बाद कन्हर नदी का जल स्तर बढ़ता है।
रामानुजगंज कन्हर नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद कन्हर का पानी फकीरवा नाला होकर वार्ड क्रमांक 13, 14, 15 में जाता है, जिससे यहां पर आवगमन बाधित हो जाता है साथ ही लोगों के घरों तक पानी भी पहुंच जाता है। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर लोग चिंतित हैं। एक माह पूर्व कन्हर नदी में आई बाढ़ का पानी महामाया मंदिर के सीढ़ी तक पहुंच गया था और राम मंदिर से शिव मंदिर का रास्ता बाधित हो गया था।
नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हम सब अलर्ट मोड में है। नगर पालिका के कर्मचारी बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अभी तक किसी प्रकार से की बाढ़ से नुकसान की स्थिति नहीं है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					