Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गोवा में भाजपा की प्रमोद सावंत सरकार ने हासिल किया बहुमत

गोवा में भाजपा की प्रमोद सावंत सरकार ने हासिल किया बहुमत

पणजी 20 मार्च। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है।प्रमोद सावंत सरकार के पक्ष में 20 और विपक्ष में 15 मत पड़े।

विश्‍वास मत में भाजपा गठबंधन सरकार को 20 विधायकों का समर्थन मिला जिसमें भाजपा को 11,महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोआ फॉरवर्ड पार्टी के तीन तीन और तीन निर्दलीय विधायकों का मत शामिल है।प्रस्‍ताव के विरोध में 14 कांग्रेस के और एक राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने मत डाले।

40 सदस्‍यों की विधानसभा में बहुमत के लिए 19 विधायकों के समर्थन की आवश्‍यकता थी वर्तमान में दो विधायकों के इस्‍तीफा देने और पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर सहित दो विधायकों के निधन के बाद यह संख्‍या केवल 36 रह गई है।कांग्रेस सदन में 14 विधायकों के साथ सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है जबकि भाजपा के पास अध्‍यक्ष सहित 12 विधायक हैं।

सदन में जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन,तीन निर्दलीय विधायक और एक राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी का विधायक है।श्री पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत को 11 मंत्रियों के साथ गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।