Thursday , November 6 2025

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का नामांकन पत्र दाखिला सम्पन्न

नई दिल्ली 04 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम आज समाप्‍त हो गया। इनकी जांच कल की जाएगी।

सोमवार तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।इस चरण में 12 राज्‍यों और दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों की 115 सीटों के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।

इस चरण में गुजरात, गोआ, केरल, दादरा तथा नगर हवेली और दमन-दीव की सभी संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा महाराष्‍ट्र और कर्नाटक की 14-14, उत्‍तर प्रदेश की दस, छत्‍तीसगढ़ की सात, ओडिसा की छह, बिहार तथा पश्चिम बंगाल की पांच-पांच, असम की चार और जम्‍मू कश्‍मीर की एक सीट के लिए चुनाव होगा।