Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में प्रचार अभियान में तेजी

लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में प्रचार अभियान में तेजी

नई दिल्ली 06 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अब केवल चार दिन शेष हैं।विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए देशभर में रैलियां कर रहे हैं।

लोकसभा के पहले चरण के अंतर्गत 20 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में लोकसभा की 91 सीटों के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ओडिसा के सुन्‍दरगढ़ और सोनपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कलगंजम और बरगढ़ में भाजपा का विजय संकल्प समावेश कार्यक्रम में शामिल होंगे।

श्री मोदी छत्‍तीसगढ़ के बालोद तथा महाराष्‍ट्र के नांदेंड़ में भी जनसभाओं को सम्‍बोधित करेंगे।भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह गुजरात में वेजलपुर और गांधीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के साबरमती में रोड शो करेंगे।

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का उत्‍तराखंड के श्रीनगर, अल्‍मोड़ा और हरिद्वार में रैलियों को सम्‍बोधित करने का कार्यक्रम है।