Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना आज जारी

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना आज जारी

नई दिल्ली 22 अप्रैल।लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना आज जारी हो गई और इसी के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।

इस चरण में सात राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 59 संसदीय सीटो के लिए मतदान होगा। उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में 13-13, पश्‍चिम बंगाल की नौ, बिहार और मध्‍यप्रदेश की आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और केन्‍द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।

नांमाकन इस महीने की 29 तारीख तक भरे जा सकेंगे और मतदान 19 मई को होगा।इस चरण में ही वाराणसी सीट पर भी चुनाव होगा जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव मैदान में उतरेंगे।