Saturday , January 10 2026

अमित शाह पर भूपेश बघेल का तीखा हमला: कहा– न डरे हैं, न डरेंगे, लड़ते रहे हैं और लड़ेंगे

रायपुर 20 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बदनाम करने के लिए लगातार हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे न डरते हैं और न ही डरेंगे, बल्कि संघर्ष करते रहेंगे।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई अपनी टिप्पणी में भूपेश बघेल ने दावा किया कि अब उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सर्वे एजेंसी की लगभग 70 टीमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से यह पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

भूपेश बघेल के अनुसार, भिलाई में ऐसी ही एक टीम को उनके साथियों ने पकड़ा, जिसके बाद इस कथित सर्वे का खुलासा हुआ। उन्होंने इसे “ग़ज़ब का तरीका” बताते हुए कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई करने के बजाय केंद्रीय गृहमंत्री सर्वे करवा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले महादेव सट्टा ऐप मामले में उन पर अनर्गल आरोप लगाए गए। अब जब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों के सट्टेबाज़ी में शामिल होने की चर्चाएं सामने आ रही हैं, तो उन्हें शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश की जा रही है।

भूपेश बघेल ने अमित शाह को सीधे संबोधित करते हुए कहा, “चाहे जो हथकंडा अपनाइए, छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरों की परवाह नहीं की, तो आपसे क्यों डरने लगे?”उन्होंने अंत में दो टूक शब्दों में कहा, “न डरे हैं, न डरेंगे। लड़े हैं और लड़ेंगे।”

इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से सियासी गर्माहट तेज हो गई है।