
रायपुर, 20 दिसंबर।नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप (NSSC) में जिंदल स्टील समर्थित खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए कई स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए।
उच्च दबाव वाले मुकाबलों में गुरजोआत सिंह खंगुरा ने पुरुष स्कीट स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2025 राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीता। रैंक-1 खिलाड़ी खंगुरा ने फाइनल में बेहतरीन सटीकता और धैर्य का परिचय देते हुए अनुभवी ओलंपियनों सहित सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया।
महिला वर्ग में उभरती हुई निशानेबाज राइज़ा ढिल्लों ने अपने असाधारण प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने महिला स्कीट और जूनियर महिला स्कीट—दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर डबल-पोडियम हासिल किया। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय शूटिंग की सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में शामिल करती है।

वहीं, अनुभवी ओलंपियन मिराज अहमद खान ने अनुशासित और निरंतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीते। उनका अनुभव और समर्पण युवा निशानेबाजों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
जिंदल स्टील भारतीय खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और अपने खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई देता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India