
रायपुर 22 दिसम्बर।प्रख्यात हिंदी साहित्यकार एवं भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल (88 वर्ष) वर्तमान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती हैं।जहां उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
श्री शुक्ल गंभीर श्वसन रोग से पीड़ित हैं तथा वे इंटरस्टिशियल लंग डिज़ीज़ (ILD) के ज्ञात रोगी हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें टाइप-2 मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप सहित कई सह-रोग (को-मॉर्बिडिटीज़) हैं। वर्तमान में उनका उपचार गंभीर निमोनिया के लिए किया जा रहा है, जो प्ल्यूरल इफ्यूजन एवं सिस्टमिक संक्रमण से जटिल हो गया है। उन्हें ओरल कैंडिडायसिस के लिए भी उपचार दिया जा रहा है।
एम्स से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में श्री शुक्ल को उन्नत जीवनरक्षक उपचार प्रदान किया जा रहा है, जिसमें यांत्रिक वेंटिलेटरी सपोर्ट शामिल है। रक्तचाप बनाए रखने हेतु उन्हें कई आयनोट्रॉपिक दवाएं दी जा रही हैं। उनकी स्थिति गंभीर है और सभी अंगों की कार्यक्षमता की सतत निगरानी की जा रही है। वर्तमान में मूत्र उत्सर्जन अत्यंत कम है, जिसके कारण कल से निरंतर रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (CRRT/CRFT) प्रारंभ की गई है।
उनके सभी जीवन रक्षक मापदंडों की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा वेंटिलेटरी सहायता के माध्यम से ऑक्सीजन स्तर बनाए रखा जा रहा है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पल्मोनोलॉजी, मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एवं संक्रामक रोग विभागों के वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक बहुविषयक टीम उनके उपचार में सक्रिय रूप से संलग्न है। इस टीम का नेतृत्व डॉ. विनय आर. पंडित, विभागाध्यक्ष-जनरल मेडिसिन तथा डॉ. सुभ्रत कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष – एनेस्थीसियोलॉजी कर रहे हैं।
एम्स रायपुर की चिकित्सा टीम श्री शुक्ल की स्थिति को स्थिर करने एवं उन्हें सर्वोत्तम संभव चिकित्सकीय देखभाल प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India