Sunday , December 28 2025

आतंकी धमाके से थर्राई राजधानी, इमारत ढहने से गई 18 की जान

राजधानी दिल्ली आतंकी धमाके से दहल गई। इस धमाके में 15 लोगों की जान चली गई। वहीं, दो इमारत गिरने से उसमें दबकर 18 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई हत्याकांड, आगजनी की वारदातों में दिल्ली जलती रही। 2025 की छह बड़ी घटनाओं पर विशेष रिपोर्ट, जिसने दिल्ली ही नहीं, पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

द्वारका में अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर आग, तीन की मौत
द्वारका में एक अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। इसमें तीन लोगों की मौत भी हो गई है। यह हादसा द्वारका सेक्टर 13, सबद सोसाइटी एमआरवी स्कूल के पास बिल्डिंग में हुआ। आग लगने के बाद दो बच्चे खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए। वहीं पिता यश यादव भी बालकनी से कूद गए। तीनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और जीवित हैं।

दयालपुर में इमारत गिरने से 11 और वेलकम में 7 की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में 19 अप्रैल को छह मंजिला इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में 11 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक ही परिवार के 8 लोग शामिल थे। हादसे के समय लोग गहरी नींद में थे, इस बीच अचानक इमारत भरभराकर गिर पड़ी। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चारों तरफ धूल-धुआं और चीख-पुकार मची थी। रेस्क्यू टीमें दिनभर मलबे में दबे लोगों को निकालती रहीं. 22 लोगों को मलबे से निकाला गया था, जिनमें से 11 घायलों का जीटीबी अस्पताल में इलाज हुआ। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम स्थित जनता काॅलोनी में 12 जुलाई की सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। इमारत के मालिक, उनकी पत्नी, दो बेटों और दो अन्य लोगों के शव मलबे से निकाले गए और उन्हें जीटीबी अस्पताल भेजा गया।

लाल किला ब्लास्ट 
10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर कार बम धमाके ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को दहला दिया। इस धमाके में 15 लोगों की जान चली गई जबकि करीब 32 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बम धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज को कई किलोमीटर तक सुना गया। धमाके से आसपास के वाहनों के परखच्चे उड़ गए। छानबीन हुई तो पता चला कि कार को फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफसर डॉ. उमर उन नबी (पुलवामा, जम्मू-कश्मीर) चला रहा था। बस विस्फोट की पड़ताल हुई को व्हाइट कॉल टेरर मॉड्यूल का पता चला। इससे पूर्व पुलिस ने फरीदाबाद समेत दूसरी जगहों से 2900 किलोग्राम विस्फोट बरामद किया था। उसके बाद डॉ. उमर उन नबी कार समेत वहां से फरार हो गया। वह विस्फोटक बरामद होने के बाद इधर-उधर घूमता रहा। बाद में उसने दिल्ली पहुंचकर अपनी कार समेत खुद को बम से उड़ा लिया। मामले में डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ. शाहीन सईद और डॉ.आदिल समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस धमाके के पीछे पाक आधारित जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद का हाथ होने की बात सामने आई। मामले की एनआईए जांच कर रहा है।

आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्तूबर में आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दक्षिण दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों का दीपावली से पहले एक बड़े संभावित हमले का इरादा था। आतंकियों से पूछताछ में पता चला कि सभी दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में बम धमाका करने की योजना थी। जांच के दौरान आरोपियों के पास से आतंकी विचारधारा से संबंधित साक्ष्य, डिजिटल डिवाइस व संदिग्ध ऑनलाइन सामग्री बरामद की गई। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी कट्टरपंथी विचारों से प्रभावित थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क में थे। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। 

आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
30 अगस्त 2025 को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया। इस मामले में 27 साल की प्रिया व उसकी 63 साल की मां कुसुम सिन्हा की उनके ही घर में कैंची मारकर हत्या कर दी गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि हत्या प्रिया के पति योगेश सहगल ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यूपीएससी के छात्र रामकेश मीणा की हत्या
उत्तरी जिला के तिमारपुर इलाके में 5 अक्तूबर की रात यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के मामले रामकेश के साथ सहमति संबंध में रहने वाली युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मुरादाबाद निवासी अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई। रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे। बार-बार मांगने पर वह उसे नहीं दे रहा था। इसी बात पर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची। 5 अक्तूबर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी। बाद में रसोई से एलपीजी सिलिंडर को खोलकर उसे भी आग में रख दिया गया। सिलिंडर फटा तो लगा कि कमरे में आग लगी है और इसी वजह से रामकेश की मौत हुई। सुमित मुरादाबाद में गैस सिलिंडर का डिस्ट्रीब्यूटर था। उसने ही सिलिंडर खोलकर आग लगाई ताकि विस्फोट से मामला हादसे के जैसा लगे, लेकिन आरोपियों के मोबाइल खंगाले व सीडीआर की पड़ताल की तो हत्या का राज खुल गया।