नई दिल्ली 19 जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर हुई बैठक में आमंत्रित 40 में से 21 दल ही शामिल हुए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 40 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 21 दलों ने भाग लिया,जबकि ऑल इंडिया अन्ना डी एम के सहित तीन दलों ने अपने विचार भेजे।मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस,बहुजन समाज पार्टी,तृलमूल कांग्रेस बैठक में शामिल नही होने वाले राजनीतिक दलों में मुख्य है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री एक देश एक चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक समिति का गठन करेंगे।यह समिति एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। श्री सिंह ने बताया कि बैठक में अधिकतर राजनीतिक दलों ने एक देश एक चुनाव के विचार का समर्थन किया।
श्री सिंह ने कहा कि ज्यादातर सदस्यों ने एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर अपना समर्थन दिया है। थोड़ी बहुत डिफ्रेंस ऑफ ऑपीनियन सीपीआई सीपीएम कर रही है। लेकिन वन नेशन और वन इलेक्शन नहीं होना चाहिए, इसका सीधा अपोज नहीं किया है। लेकिन उन्होंने इसके संबंध में आशंका व्यक्त की इसे आप कैसे लागू करेंगे और प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में यह कहा कि इस संबंध में एक कमेटी का गठन किया जाएगा,जो निर्धारित सीमा में इससे जुड़े सभी पक्षों पर विचार करके अपने सुझाव देगी।