गुवाहाटी 26 जून।असम में आज राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) के मसौदे से लोगों के नामों को हटाने वाली अतिरिक्त सूची प्रकाशित हो गई है।
आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि इस सूची में एक लाख दो हजार चार सौ 62 लोगों के नाम शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि इस अतिरिक्त मसौदा सूची में उन्हीं लोगों के नाम शामिल हैं जो पिछले वर्ष जुलाई में प्रकाशित मसौदा एनआरसी सूची में शामिल किए गए थे, लेकिन विभिन्न कारणों से उन्हें बाद में अयोग्य पाया गया।
सूत्रों के अनुसार जिन लोगों का नाम आज नहीं आया है उन्हें पत्र लिखकर यह सूचित किया जायेगा कि किस कारण से उन लोगों का नाम नहीं आया। ऐसे व्यक्तियों को अपने दावों को दर्ज करने का अवसर मिलेगा। जो एक डिस्पोजल अधिकारी के द्वारा सुनवाई के माध्यम से निपटाए जाएंगे। अगले महीने की पांच तारीख से सुनवाई शुरू होगी। 31 जुलाई को अंतिम एनआरसी के प्रकाशन से पहले सभी दावों का निपटान किया जाएगा।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पूरे असम में एनआरसी अपडेट की प्रक्रिया चल रही है।