 नई दिल्ली/ओसाका 27 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह जापान में ओसाका पहुंचे, जहां वे शुक्रवार और शनिवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री प्रमुख भागीदार देशों के नेताओं से बातचीत भी करेंगे।
नई दिल्ली/ओसाका 27 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह जापान में ओसाका पहुंचे, जहां वे शुक्रवार और शनिवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री प्रमुख भागीदार देशों के नेताओं से बातचीत भी करेंगे।
प्रधानमंत्री आज सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से और कल अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से बातचीत करेंगे।
जी-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के प्रमुख विषयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े मुद्दे, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान शामिल है। शिखर सम्मेलन के चार सत्रों के दौरान मुक्त व्यापार और आर्थिक विकास, वैश्विक अर्थव्यवस्था और कराधान, वित्त और डिजिटल अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, वैश्विक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।
जी-20 शिखर सम्मेलन बहुपक्षीय बातचीत की भारत की नीति के मजबूत समर्थन को फिर से दोहराने और सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करेगा। यह शिखर सम्मेलन हमारी स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की दिशा में भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					