Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय पांच और बागी विधायकों की याचिका पर करेगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय पांच और बागी विधायकों की याचिका पर करेगा सुनवाई

नई दिल्ली 15 जुलाई।उच्‍चतम न्‍यायालय कर्नाटक में कांग्रेस के पांच और बागी विधायकों की याचिका की सुनवाई कल करने पर सहमत हो गया है।

उच्‍चतम न्‍यायालय में कल ही उन 10 विधायकों की लम्बित याचिका पर भी सुनवाई होनी है जिन्‍होंने न्‍यायालय से विधानसभा अध्‍यक्ष को उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार करने का निर्देश देने की मांग की है।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने पांच बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी की दलील पर गौर किया कि इन विधायकों को भी लम्बित याचिकाओं में पक्षकार बनाया जाना चाहिए।कांग्रेस के इन पांच बागी विधायकों ने भी विधानसभा अध्‍यक्ष द्वारा इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किये जाने के खिलाफ शनिवार को उच्‍चतम न्‍यायालय में याचिका दी थी।

न्‍यायालय ने शुक्रवार को विधानसभा अध्‍यक्ष के.आर. रमेश को मंगलवार तक सत्‍तारूढ़ कांग्रेस – जनता दल सेक्‍युलर गठबंधन के 10 बागी विधायकों के इस्‍तीफों और उन्‍हें अयोग्‍य ठहराये जाने पर कोई निर्णय लेने से रोक दिया था।