नई दिल्ली 25 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 11 सितम्बर से प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा।
श्री मोदी ने आज आकाशवाणी से मन की बात के जरिए लोगों से संवाद करते हुए सिंगल यूज यानी दोबारा इस्तेमाल न होने वाले प्लास्टिक से मुक्ति पाने के लिए लोगों से मिलकर काम करने का आह्वान किया।उन्होंने सभी नगरपालिकाओं, जिला प्रशासनों, ग्राम पंचायतों और सभी संबंधित लोगों से प्लास्टिक कचरे के संग्रह और भंडारण का प्रबंध सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
उन्होने कहा कि..एक-एक नागरिक हर किसी से मेरा अनुरोध है कि प्लास्टिक कचरे के क्लेकशन और स्टोरेज के लिए उचित व्यवस्था हो। मैं कॉरपोरेट सेक्टर से भी अपील करता हूँ कि जब ये सारा प्लास्टिक वेस्ट इकठ्ठा हो जाए तो इसके उचित निस्तारण हेतु आगे आयें..।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सितम्बर का महीना देशभर में पोषण अभियान के रूप में समर्पित है। श्री मोदी ने महिलाओं और नवजात शिशुओं सहित सभी लोगों के लिए संतुलित और पोषक आहार पर जोर दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India