विजयवाड़ा 27 अगस्त।उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाना एक राजनीतिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है।
श्री नायडू ने आज यहां गणमान्य लोगों के साथ बातचीत में कहा कि ये समय की आवश्यकता थी और यह मुद्दा काफी समय से लंबित था।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाना देश के हित में है हालांकि कुछ अस्थाई मुद्दे हैं लेकिन वे राजनीतिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय हैं।