Friday , September 19 2025

राष्ट्रपति तीन देशों की नौ दिन की यात्रा पर रवाना

नई दिल्ली 09 सितम्बर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की नौ दिन की यात्रा पर रवाना हो गए है।

राष्ट्रपति यात्रा के पहले चरण में आइसलैंड पहुंचेंगे और वहां के राष्ट्रपति गार्नी जोहान्सन और प्रधानमंत्री कैट्रिन जैकबस्दोतीर के साथ वार्ता करेंगे। राष्ट्रपति बुधवार को स्विटजरलैंड और रविवार को स्लोवेनिया पहुंचेंगे। भारत के किसी राष्ट्रपति की स्लोवेनिया की यह पहली यात्रा होगी।

इस यात्रा का उद्देश्य तीनों यूरोपीय देशों के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंध मजबूत करना है।