Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गुजरात के बनासकांठा जिले में बस दुर्घटना में 21 लोगो की मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले में बस दुर्घटना में 21 लोगो की मौत

अहमदाबाद 30 सितम्बर।गुजरात के बनासकांठा जिले के अम्‍बाजी कस्‍बे में त्रिशूलिया घाट के पास आज एक बस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार बारिश के दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस उलट गयी। घायलों को पालनपुर के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है।मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी ने दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है और जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों तथा घायलों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है और शोक संतप्‍त परिवारों से संवेदना व्‍यक्‍त की। प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्‍थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव सहायता उपलब्‍ध करा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है।