
पटना 05 अक्टूबर।बिहार में गंगा, पुनपुन, सोन और बागमती समेत विभिन्न नदियों का जल स्तर बढ़ने से राज्य में बाढ़ की स्थिति खराब हो गयी है।
पुनपुन नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है।इस नदी का पानी पटना, जहानाबाद और अरवल ज़िलों के निचले इलाकों में भर गया है।पटना के निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
पटना के जिलाधिकारी के अनुसार नदी के जलस्तर को देखते हुए जो भी तटबद्ध है कि उस पर लगातार मानिट्रिंग की जा रही है और निगरानी रखा जा रहा है। लेकिन जल स्तर अभी काफी हाई लेवल पर है।लगातार अलर्ट है लोगों तक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India